आज बहुत दिनों बाद मेने अपनी किताबों की अलमारी की तरफ रुख किया,
उस एक किताब की खोज मैं जो मुझे मेरे सवालों का हल दे सकती थी, और मैं ढूंढने लगा उसे, तभी अचानक मेरी नजर अलमारी के नीचे खाने पे गई वो वहा रखी हुई थी |
मैंने उसे उठाया और उसके कई पन्नों को पलटाया,
वो बोल पडी, “इतने दिनों बाद, how come?”
मैं उसके पन्ने पलट रहा था, “ just searching solution to my problems.”
वो बड़ी मासूमियत से बोली, “ तुम्हे इंटरनेट पे उसका जवाब नहीं मिला?”
मैं अपनी धुन मैं था, “नहीं, मेरे सवालों का हल तुममें कही है|”
वो मुझे उसके पन्ने पलटते हुए देख रही थी मानो कई दिनों बाद वो मुझसे गुफ़्तगू कर रही हो, अचानक से मैं उछल पड़ा, “ मिलगया जवाब |”
वो तुरंत बोली पडी, “ अब कब मिलना है अगली बार?”
मैं चुप था, और उसको बंद करके निकलने लगा, तभी पता नहीं क्या दिल मैं आया, उसकी तरफ मुडा, और जाके उसे खोला वही उसके करीब बैठ गया|
वो मुझे देख रही थी, पर चुप थी
फिर मैंने ही पूछ लिया, “कैसी हो तुम?”
उसने कुछ नहीं कहा,
“ठीक तो हो तुम?” मैंने दोबारा से पूँछ,
उसने मुझे देखा और बोली, “हा ठीक हु, अगर इस अलमारी की सजावट बनके रहना मेरी ठीक होने की निशानी है, तो मैं ठीक हु|
ये जो धूल मिट्टी मुझमे के अक्षरों को धुंधला कर रही है, मेरे अस्तित्व मैं अंधेरा भर रही है, और अगर ये ठीक है तो में ठीक हु |
अब तुम्हे अपने महंगे मोबाइल और लैपटॉप वाले दोस्तों के सामने मुझे हाथ मैं थामना पसंद नहीं है, तुम्हारी बाहो मैं समाना अब मेरे हक़ मैं नहीं है, और अगर ये ठीक है तो में ठीक हु |
तुम्हारे इंतेज़ार मैं, मैं धीरे-धीरे ख़तम होती जा रही हु, जो मैं तुम्हे कहना चाहती थी पर कह नहीं पारहि हु, और वो अनकही बाते अगर ठीक है, तो में ठीक हु ||
आज भी मैं तुम्हारे कलम की लिखावट का इंतज़ार करती हु, तुम्हारा आज भी मेरे शब्दों पे निशान बनाना और अपनी तरह से उसे लिखना याद है मुझे, अब जब उसके बारे मैं सोचती हु तो रो पडती हु, और अगर एक किताब का रोना ठीक है तुम्हारे हिसाब से तो में ठीक हु |
मेरी ही कहानी तुम मुझमे ना लिख के एक मोबाइल मैं टाइप कर रहे हो, मेरी बाते दुनिया को सुना रहे हो, और मेरा अस्तितत्व कही नहीं है, पर अगर ये ठीक है तुम्हारे हिसाब से तो में ठीक हु |
मैं चुप था और कुछ पानी जैसा मेरी आँखों से गिरा; शायद वो शर्म के आंसू थे; उसके पन्ने का थोड़ा सा हिस्सा गिला होगया, और वो बोल पडी, “ अच्छा सुनो, अगली बार आना तो कुछ ज्यादा सवाल लाना, थोड़ा वक़्त मेरे साथ बिताना, तब शायद मैं भी कह सकूँ, में ठीक हु, में ठीक हु |”
No comments:
Post a Comment